777
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने हाल ही में शहर के साइबर क्राइम विभाग को एक रिपोर्ट दी है, जिसमें स्कूल संचालकों को निशाना बनाकर किए जा रहे एक नए फ्रॉड के बारे में बताया गया है। एसोसिएशन ने साइबर क्राइम विभाग को बताया है कि अपराधी स्कूल संचालकों को कॉल करके खुद को अभिभावक बताते हैं और उनसे फीस जमा करने के लिए कहते हैं।
एसोसिएशन के अनुसार, अपराधी स्कूल संचालकों को फोन पे के माध्यम से पैसे जमा करने के लिए कहते हैं और दावा करते हैं कि यह फीस जमा करने के लिए है। फिर अपराधी पैसे जमा कर देते हैं और कहते हैं कि अधिक पैसे जमा हो गए हैं और उन्हें अधिक पेसो को वापस करने के लिए कहते हैं।
एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश वैष्णव ने जानकारी दी कि इस प्रकार के कॉल अब तक चित्तौड़गढ़ ब्लॉक में कहीं स्कूलों को प्राप्त हो चुके हैं जिनके रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। कैलाश वैष्णव ने सभी स्कूल संचालकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट तुरंत पुलिस या साइबर क्राइम विभाग को दें।
एसोसिएशन ने साइबर क्राइम विभाग को रिपोर्ट देते हुए यह उम्मीद जताई कि स्कूल संचालकों को इस तरह के फ्रॉड से बचाया जा सकेगा।