views

सीधा सवाल। बिनोता। कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इन दिनों मौसमी बीमारी वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों की भारी भीड़ उमड़ रही है। सीएचसी प्रभारी डॉ. दिनेश मेघवाल ने बताया कि प्रतिदिन करीब 300 मरीज पंजीयन करवा रहे हैं। इनमें से लगभग 125 मरीज पड़ोसी प्रतापगढ़ जिले के बंबोरी, हड़मतिया, गुड़ली सहित आसपास के गांवों से आकर उपचार करवा रहे हैं।
डॉ. मेघवाल ने बताया कि सभी मरीजों की आवश्यकता अनुसार खून की जांच और उपचार किया जा रहा है। वहीं, बंबोरी से आए एक मरीज ने बताया कि वहां के चिकित्सालय में पर्याप्त दवाइयां उपलब्ध नहीं हैं और बिना जांच के ही दवा दी जाती है, जिसके चलते बड़ी संख्या में मरीज बिनोता स्वास्थ्य केंद्र का रुख कर रहे हैं।
डॉ. ओमप्रकाश धाकड़ ने बताया कि इन दिनों वायरल बुखार, सर्दी-जुकाम और खांसी के मरीज ज्यादा आ रहे हैं। सभी का जांच कर समय पर उपचार किया जा रहा है।