1848
views
views

सीधा सवाल। कपासन। विवाह कराने के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में पुलिस में प्रकरण दर्ज कराया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कपासन थानांतर्गत गुमानपुरा निवासी भेरु सिंह राजपूत पुत्र अर्जुन सिंह ने प्रकरण दर्ज कराया कि उसके बड़े लड़के किशनसिंह का शादी नहीं हुई थी। उचनार खुर्द निवासी शंकर लाल जाट पुत्र हीरा लाल ने भेरु सिंह को फोन पर किशनसिंह की शादी कराने का विश्वास दिलाया। एक दिन शंकर लाल जाट अपने साथ कमलेश चौधरी नाम की महिला को साथ लेकर उसके घर पर आया तथा किशन सिंह के विवाह के बारे में चर्चा की। 21 जनवरी को शंकर लाल जाट, कमलेश चौधरी संगीता मौर्य नाम की युवती को साथ लेकर आए। गुमानपुरा भेरुसिंह ने उस दिन डेढ़ लाख रुपए कमलेश चौधरी के खाते में जमा करा दिए। शेष दो लाख रुपए विवाह के समय देना तय किया गया। बाद में मंगलवाड गांव स्थित होटल आशीर्वाद मे किशन सिंह की संगीता मौर्य के साथ वरमाला पहनाकर शादी करा दी। उस समय भेरुसिंह ने कमलेश चौधरी को दो लाख रुपए नकद दे दिये। शादी के बाद वो दुल्हन संगीता मौर्य को साथ लेकर घर पर आ गए। दो दिन बाद कमलेश चौधरी ने संगीता को उसके परिवारवालों से मिलने के लिए कोटा लेकर आने को कहा। इस पर संगीता को सोने चांदी के जेवर पहनाकर कोटा लेकर गए। कमलेश चौधरी ने संगीता को वापस उनके साथ नहीं भेजकर दो तीन दिन बाद भेजने का आश्वासन दिया।तो भेरुसिंह ने कमलेश चौधरी को फोन कर पूछा तो उसने संगीता को भेजने से मना कर दिया तथा झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पुलिस ने उचनार खुर्द निवासी शंकर लाल जाट, अन्नतपुरा कोटा निवासी कमलेश चौधरी, पूजा, सपना, गोरखपुर निवासी संगीता मौर्य के विरुद्ध धोखाधड़ी एवं अमानत में खयानत करने के आरोप में प्रकरण दर्ज किया है।