924
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजस्थान विधानसभा में जबरन धर्मांतरण रोकने संबंधी विधेयक पारित होने पर चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने इसे ऐतिहासिक और दूरगामी प्रभाव वाला कदम बताते हुए प्रसन्नता व्यक्त की, इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार को बधाई दी।
सांसद सीपी जोशी ने कहा कि धर्मांतरण विरोधी बिल पारित होने से अब प्रदेश में जबरन, छल, प्रलोभन, विवाह अथवा अन्य किसी भी माध्यम से किए जाने वाले अवैध धर्मांतरण पर कड़ी रोक लगेगी। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से मेवाड़ क्षेत्र के आदिवासी इलाकों से पिछले वर्षों में धर्मांतरण की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिनसे समाज में चिंता और असंतोष व्याप्त था। ऐसे में यह कानून उन निर्दाेष, वंचित, गरीब और अशिक्षित वर्गों के संरक्षण के लिए एक मजबूत सुरक्षा कवच साबित होगा।
सांसद जोशी ने कहा कि विधेयक में कड़े दंड और भारी जुर्माने का प्रावधान है, जिससे धर्मांतरण कराने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित होगी। नाबालिग, महिला, दिव्यांग, एससी/एसटी वर्ग के लोगों को धर्मांतरण के लिए निशाना बनाने वालों को अब कड़ी सजा मिलेगी। इसके अलावा सामूहिक धर्मांतरण या विदेशी/अवैध संस्थाओं से धन लेकर धर्मांतरण कराने जैसी गतिविधियों पर भी कठोर दंड निर्धारित किया गया है।
सांसद सीपी ने जोशी विश्वास जताया कि इस कानून के लागू होने से राज्य में सामाजिक समरसता और सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ’’सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’’ के मंत्र को साकार करने की दिशा में यह कानून महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।