views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। बीएसएनएल चित्तौड़गढ़ ओ.ए. के अधिकारियों के बीएमएस सम्बद्ध एसोसिएशन एआईजीईटीओए (ऑल इंडिया ग्रेजुएट इंजीनियर्स एंड टेलीकॉम ऑफिसर्स एसोसिएशन) की बैठक होटल मीरा में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता सर्कल अध्यक्ष राजीव जैन ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पीजीएम बीए अजमेर एस.एल. मीना उपस्थित रहे।
बैठक में सर्कल वित्त सचिव प्रवीण शर्मा, जिला सचिव अजमेर शैलेंद्र चौहान, सहायक सर्कल सचिव एआईजीईटीओए राजस्थान श्याम सुंदर सैनी और बीएमएस चित्तौड़गढ़ के संभागीय संगठन सह सचिव सीताराम जाट भी मौजूद रहे।
इस दौरान "प्रतिस्पर्धी बाजार में लागत अनुकूलन और राजस्व वृद्धि रणनीतियाँ" विषय पर खुला सत्र आयोजित हुआ, जिसमें सभी अतिथियों ने अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम के अंत में एआईजीईटीओए चित्तौड़गढ़ की जिला इकाई का गठन किया गया। सर्वसम्मति से हुए चुनाव में कुलदीप आर्य को जिला सचिव, योगेंद्र राठौर को जिला अध्यक्ष, अभिषेक दाधीच को जिला वित्त सचिव, संतोष कुमार तेली, मदन मोहन स्वर्णकार और अजय राम मीना को सहायक जिला सचिव, अमित कुमार जैन को उपाध्यक्ष और विक्रम बोहरा को संगठन सचिव चुना गया।
कार्यक्रम का समापन अतिथियों को मोमेंटो भेंट कर किया गया।