1197
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के महुडिया गांव के ग्रामीणों ने पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के लिए एक सराहनीय कदम उठाया है। गांव के लोगों ने सामूहिक निर्णय लिया है कि अब गांव में किसी भी परिवार में जन्मदिन हो या बच्चे-बच्ची का जन्म हो, उस अवसर पर परिवार को पौधे लगाने होंगे। गांव के राजकुमार जणवा ने बताया कि महुडिया के ग्रामीणों ने यह अनोखा संकल्प लिया है, जिसके तहत हर खुशी के मौके को प्रकृति से जोड़कर पौधारोपण किया जाएगा। ग्रामीणों का मानना है कि इस परंपरा से न केवल पर्यावरण को लाभ मिलेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी पेड़-पौधों की महत्ता समझाई जा सकेगी। ग्रामीणों ने बताया कि इस निर्णय के बाद से गांव में पौधारोपण की शुरुआत भी कर दी गई है। कई परिवारों ने जन्मदिन और बच्चों के जन्म अवसर पर पौधे लगाकर इस मुहिम को आगे बढ़ाया। गांववासियों का कहना है कि पौधे जीवन का आधार हैं और यदि हर खुशी के मौके पर एक या एक से अधिक पौधे लगाए जाएं तो यह आने वाले समय में गांव को हरा-भरा बनाएंगे। साथ ही इस पहल से गांव का पर्यावरण भी स्वच्छ और संतुलित रहेगा।
