views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। विधिक चेतना अभियान 2025 के तहत उड़ान 2.0 कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष रूप से सक्षम बच्चों के लिए बुधवार को जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्तौड़गढ़ की ओर से श्री सांवलिया जी बहुउद्देश्यीय विकलांग सेवा संस्थान में किया गया।
मुख्य अतिथि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुनील कुमार गोयल ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया। गोयल ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य समाज में विशेष रूप से सक्षम बच्चों के प्रति विधिक चेतना और जागरूकता फैलाना है।
बच्चों ने कबड्डी, कैरम बोर्ड और गोला फेंक जैसी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सचिव गोयल ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए बताया कि जिला स्तर पर विजेता रहे प्रतिभागी आगे संभाग और राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। विजेताओं को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के नियमों के अनुसार प्रमाण पत्र, मेडल और नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र शर्मा, एडीपीसी प्रमोद दशोरा, अधिवक्ता भारती गहलोत, अधिवक्ता संदीप सेठिया, संस्था अध्यक्ष अर्जुन मूंदड़ा, संस्था सचिव मंजीत सिंह गरेवाल, संस्था प्रधान ओमप्रकाश जोशी सहित संस्था के अन्य सदस्य, चंदेरिया थाना पुलिस जवान और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी उपस्थित रहे।