views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजस्थान आयुष नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले बुधवार को अजमेर स्थित आयुर्वेद निदेशालय पर डिजिटल अटेंडेंस सिस्टम के विरोध में विशाल धरना-प्रदर्शन हुआ। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आयोजित इस धरने में राजस्थान के सभी जिलों से भारी संख्या में आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथिक नर्सेज शामिल हुए। चित्तौड़गढ़ जिले से भी सैकड़ों नर्सेज जिला संयोजक अनिल सिसोदिया के नेतृत्व में अजमेर पहुंचे और निदेशालय के मुख्य गेट पर सभा में शामिल हुए।
प्रदर्शन के दौरान नर्सेज ने एक स्वर में कहा कि वे AMS एप को किसी भी हालत में स्वीकार नहीं करेंगे और इसे मोबाइल पर डाउनलोड नहीं करेंगे। नर्सेज ने एप की विभिन्न कमियों को गिनाते हुए स्पष्ट किया कि इस सिस्टम को लागू नहीं होने देंगे और इसके खिलाफ मजबूती से संघर्ष जारी रखेंगे।
धरने में बड़ी संख्या में महिला नर्सेज की उपस्थिति रही और हजारों की तादाद में नर्सेज ने आंदोलन में भाग लिया।
इस मौके पर प्रदेश संयोजक गिरिराज शर्मा और धर्मेंद्र फोगाट के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने निदेशक आयुर्वेद से मुलाकात कर AMS विरोध सहित नर्सेज की 15 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा।
संघर्ष समिति ने चेतावनी दी है कि यदि मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आगामी दिनों में दोगुनी संख्या के साथ निदेशालय पर घेराबंदी और तालाबंदी की जाएगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी।