views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय, चित्तौड़गढ़ में प्राचार्य डॉ गौतम कुमार कूकड़ा के निर्देशन में महिला प्रकोष्ठ, प्राणीशास्त्र विभाग, आईक्यूएसी एवं महावीर इंटरनेशनल हेल्थ केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच एवं नेत्रदान जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महावीर इंटरनेशनल हेल्थ केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अभय सिंह संचेती ने संस्था द्वारा दी जा रही सेवाओं की जानकारी दी तथा छात्राओं को “सेवा भाव” के महत्व पर प्रकाश डाला। वीर बलवंत सिंह सिसोदिया ने थैलेसीमिया विषय पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि थैलेसीमिया एक आनुवांशिक रक्त रोग है,जो थैलेसीमिया मेजर और माइनर प्रकार का होता है जिसमें खून में हीमोग्लोबिन की कमी हो जाती है और रोगी को बार-बार रक्त चढ़ाने की आवश्यकता पड़ती है। यह रोग संक्रामक नहीं है, बल्कि माता-पिता से बच्चों में जाता है। विवाह से पूर्व रक्त जांच, जागरूकता , अस्थि मजा प्रत्यारोपण और समय पर निदान ही इस बीमारी से बचाव का सबसे अच्छा उपाय है।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. सी.एम. रांका, सुनील भंडारी, नवनीत मोदी एवं प्रकाश पोखरना ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की।
प्राणीशास्त्र विभाग की अध्यक्ष एवं महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. अंजू चौहान ने कार्यक्रम का सफल संचालन एवं समन्वयन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कूकड़ा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा महाविद्यालय में संचालित विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी। महिला प्रकोष्ठ सदस्य शंकरबाई मीणा ने बताया कि इस अवसर पर महाविद्यालय की लगभग 200 छात्राओं ने निःशुल्क नेत्र जांच का लाभ उठाया। डॉ. जसप्रीत कौर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस प्रकार यह कार्यक्रम छात्राओं के लिए स्वास्थ्य संवर्धन का माध्यम बना और उन्हें सेवा भाव, नेत्रदान जागरूकता तथा थैलेसीमिया जैसे गंभीर रोगों से बचाव की उपयोगी जानकारी भी प्रदान की।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य डॉ. सी.एल. महावर, डॉ. लोकेश जसोरिया, रेखा मेहता, डॉ. ज्योति कुमारी, जयश्री कुदाल, रिंकी गुप्ता, डॉ. श्याम सुन्दर पारीक, डॉ. प्रीतेश राणा, डॉ. गोपाल जाट, कौशल, दिव्या चारण, वंदना शर्मा आदि सभी उपस्थित रहे।