सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। हाल ही में अधिक वर्षा से क्षतिग्रस्त मकानों के सहायता संबंधी प्रकरणों को डीएमआईएस पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। इसके तहत 80 प्रतिशत से अधिक आवासीय क्षति से अभावग्रस्त लोगों को एसडीआरएफ नोर्म्स अनुसार सहायता राशि का भुगतान किया जाना है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम ने बताया कि अधिकांश प्रभावितों के बैंक खाते पूर्व में बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की विभिन्न शाखाओं में संचालित थे। वर्तमान में यह बैंक राजस्थान ग्रामीण बैंक में समायोजित हो गया है, जिससे सभी खाताधारकों को नवीन खाता संख्या एवं आईएफएससी कोड उपलब्ध कराए गए हैं।
उन्होंने कराया कि जिन खाताधारकों ने अभी तक अपनी नवीन खाता संख्या एवं आईएफएससी कोड जनआधार कार्ड में अपडेट नहीं कराए हैं। इस कारण उनके आवासीय क्षति के प्रकरण डीएमआईएस पोर्टल पर भुगतान हेतु लंबित हैं। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बाढ़ प्रभावित आमजन से आह्वान किया है कि वे शीघ्र ही अपने नजदीकी ई-मित्र या संबंधित माध्यम से जनआधार कार्ड में नवीन खाता संख्या एवं आईएफएससी कोड अपडेट कराएं, ताकि क्षति का मूल्यांकन कर भुगतान की प्रक्रिया समय पर पूर्ण की जा सके।