1302
views
views

सीधा सवाल। कपासन। विश्व हिंदू परिषद की प्रांत आयाम बैठक 13 , 14 सितंबर को कपासन में आयोजित होगी। बजरंग दल जिला सह संयोजक रोहित सिंह राजपूत ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद की प्रांत आयाम बैठक आगामी 13 , 14 सितंबर को कपासन प्रखंड के सांवलिया रिसॉर्ट में आयोजित होगी। जिसमें चित्तौड़ प्रांत और क्षेत्रीय स्तर के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। उक्त बैठक के निमित तैयारी को लेकर गुरुवार सुबह विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री विश्वनाथ टांक, जिला अध्यक्ष किशन पिछोलिया , जिला उपाध्यक्ष दिलीप बारेगामा , जिला मंत्री चंद्रशेखर सोनी व बजरंग दल जिला संयोजक मनोज साहू , प्रखंड अध्यक्ष मुकेश जागेटिया ने बैठक स्थल का जायजा किया और सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप प्रदान कर कार्यकर्ताओं को ज़िम्मेदारीया सौंपी। उक्त बैठक के निमित मुख्य प्रबंधक के रूप में दिलीप बारेगामा और सह प्रबंधक के रूप रोहित सिंह राजपूत को जिम्मेदारी प्रदान की गई। इस अवसर पर विहिप संरक्षक लाला चाष्टा , प्रखंड मंत्री गोपाल कृष्ण काबरा , नगर अध्यक्ष छोटू वैष्णव , संपत लोहार आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।