609
views
views

सीधा सवाल। कपासन। बस स्टैंड के निकट स्थित श्री रामद्वारा में माहेश्वरी समाज और श्री राम द्वारा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में नरसी जी की कथा का आयोजन प्रारंभ किया गया।माहेश्वरी समाज के प्रमुख सदस्यों में राम प्रकाश सोमानी, अशोक कुमार काबरा, जगदीश चंद्र नंदनवाना समेत कई गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के संत श्री किमत रामजी महाराज के द्वारा नरसी जी की कथा श्रद्धालुओं को सुनाई। पिछले जन्म से वर्तमान तक की यात्रा और झांकियां सजाई गई।कथा के दौरान गिरिराज सोमानी द्वारा सजाई गई झांकियों में भगवान शंकर के साथ नरसी जी का बैकुंठ धाम में रास नृत्य दिखाया गया। कार्यक्रम में उदय लाल सुथार की ओर से प्रसाद वितरण किया गया। नरेश सिंघानी, भेरू लाल सोमानी और हेमंत काबरा ने कार्यक्रम में सहयोग किया। कथा हर रोज रात आठ बजे शुरू होती है।