315
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। स्काउट गाइड जिला मुख्यालय, बीपी पार्क किला रोड, पर गत दिनों हुवे जिला स्तरीय निपुण शिविर में महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की रोवर्स-रेन्जर्स टीम ने सक्रिय भागीदारी करते हुए उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की। शिविर में विभिन्न प्रशिक्षण गतिविधियों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, कौशल प्रतियोगिताओं और सामुदायिक सेवा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें महाविद्यालय की रेंजर रिमझिम पारीक, रेंजर पुरवाई कुमावत तथा रोवर कन्हैया लाल बैरवा ने अपनी श्रेष्ठ प्रतिभा और अनुशासन का प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों ने प्राथमिक उपचार, आपदा प्रबंधन, नक्शा पठन, गांठ एवं बांध, टीम नेतृत्व, सामाजिक सेवा आदि विषयों में प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा प्रतियोगिताओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई पुरस्कार प्राप्त किए। इस अवसर पर जिला शिविर पदाधिकारियों ने रोवर्स-रेन्जर्स की मेहनत, समर्पण और सेवाभाव की सराहना की। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर हेमेंद्र नाथ व्यास एवं स्काउट प्रभारी डॉक्टर सुषमा लोठ ने भी इस सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। इस उपलब्धि ने संस्था का गौरव बढ़ाया है और युवाओं को समाज सेवा एवं राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित किया है।