views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। पुलिस विभाग ने उत्कृष्ट कार्य और साहसिक कार्रवाइयों के लिए हेड कांस्टेबल महावीर सिंह राठौड़ को गैलेंट्री प्रमोशन प्रदान किया है। अब वे सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) के पद पर पदोन्नत हुए हैं।
महावीर सिंह राठौड़ ने अपने कार्यकाल में कई खतरनाक अपराधियों और तस्करों को दबोचकर पुलिस विभाग का नाम रोशन किया है। इनमें खुखार गैंगस्टर व तस्कर कमल राणा तथा मोस्ट वांटेड एक लाख के इनामी सुमित मांजू की गिरफ्तारी प्रमुख रही। इसके अलावा, निम्बाहेड़ा में करीब 25 करोड़ रुपये मूल्य की नकली गुटखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
राठौड़ ने कई इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी, अवैध मादक पदार्थ, हथियार और नकली शराब की भारी मात्रा में जब्ती की कार्रवाइयों को अंजाम दिया है। साथ ही, कई ब्लाइंड मर्डर केस ट्रेस आउट कर अपनी विशेष छाप छोड़ी है।
पुलिस विभाग ने उनके इन साहसिक और उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए गैलेंट्री प्रमोशन से सम्मानित किया है।