294
views
views

सीधा सवाल। कपासन। अभिभाषक संघ कपासन द्वारा महामहिम राज्यपाल राजस्थान जयपुर के नाम उपखण्ड अधिकारी कपासन के माध्यम से ज्ञापन देकर उदयपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय की बैंच स्थापित करने का अनुरोध किया। ज्ञापन मे बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा मेवाड वागड क्षेत्र में हाईकोर्ट बैंच की खण्डपीठ या वर्चुअल हाईकोर्ट बैंच की घोषणा नहीं कर मेवाड़ वागड़ क्षेत्र की जनता के साथ कुठाराघात किया जा रहा हैं।क्योंकि उदयपुर राजमंद भीलवाड़ा चितौडगढ प्रतापगढ़ बांसवाडा डुंगरपुर एवं सलुम्बर जिले के अधिवक्ताओं व आमजन द्वारा विगत 44 वर्षों से उदयपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय की बैंच स्थापित करने हेतु मांग की जा रही हैं।एवं सरकार द्वारा आज दिन तक उक्त मांग के सम्बन्ध में कोई आश्वासन प्रदान नही किया गया। जिससे मेवाड़ वागड़ क्षेत्र की आम जनता एवं अधिवक्तागणों में रोष व्याप्त है। विरोध स्वरूप बार एसोसिएशन कपासन के अधिवक्तागण न्यायिक कार्यों में स्वेच्छिक रूप से भाग नहीं लिया।ज्ञापन के अंत में अधिवक्ताओं ने राज्यपाल से अनुरोध किया की उदयपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय की बैंच स्थापित करने के लिये सरकार को आवश्यक निर्देश प्रदान करे।