views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा हरियालो राजस्थान अभियान के तहत शुक्रवार को धनेत कला स्थित पंचफल परिसर में सांसद सीपी जोशी के मुख्य आतिथ्य एवं प्रधान देवेन्द्र कंवर की अध्यक्षता में पौधारोपण हुआ। इसमें सांसद एवं याचिका समिति के केंद्रीय अध्यक्ष सीपी जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी, जिला कलेक्टर आलोक रंजन, एसडीएम बीनू देवल, सरपंच रणजीत सिंह भाटी सहित पंचायत प्रतिनिधियों बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सांसद जोशी ने कहा पौधारोपण पर्यावरण के प्रति हमारी जागरूकता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह सिर्फ प्रतीकात्मक कार्य नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों को हरित भविष्य देने की दिशा में सार्थक प्रयास है। जिला कलक्टर ने पौधारोपण को जन आंदोलन बनाने का आव्हान करते हुए कहा कि हर नागरिक को कम से कम एक पौधा लगाना और उसकी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ने भी विचार रखे। यहां अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के अलावा जिंक अधिकारी अनूप कुमार ने पौधे लगाए। धनेत सरपंच ने ग्रामीणों से पॉलिथीन का उपयोग बंद करने और कपड़े की थैलियों का इस्तेमाल कर स्वच्छ व स्वस्थ पर्यावरण बनाने में योगदान देने की अपील की। ”पंचायतवासियों ने भी पौधे लगा कर उनके संरक्षण की शपथ ली और क्षेत्र को हरित व स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रदेश सह कोषाध्यक्ष अनिल शिशोदिया, प्रदेशाध्यक्ष कार्यक्रम प्रवास प्रभारी श्रवण सिंह राव, डुंगरपुर प्रभारी कमलेश पुरोहित, जिला मंत्री सीपी नामधाराणी, जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक, मंडल अध्यक्ष राजमल सुखवाल, गोपाल चौबे, जगदीश भांड, प्रशांत शर्मा, पवन शर्मा, अर्जुन जोनवाल, लविश मुंदड़ा, मुरलीधर शर्मा आदि उपस्थित रहे।