546
views
views

सीधा सवाल कपासन। विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने शुक्रवार को क्षेत्र के खाली तालाबों में बनास नदी के पानी की आवक बढ़ाने को लेकर संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी से चर्चा की।विधायक जीनगर ने संभागीय आयुक्त उदयपुर के कार्यालय में संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी से धमाना कपासन फीडर के माध्यम से कपासन,भूपालसागर,डिंडोली जाश्मा, धमाणा, तुमंडिया, सरोपा,सिंहपुर आदि तालाबों में पानी की आवक बढ़ाने के लिए सिंचाई विभाग राजसमंद व चित्तौड़गढ़ के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की ।
साथ ही डी के फीडर के प्रारंभिक उद्गम स्थल भराई तालाब से भी पानी की उपलब्धता के बारे में विचार किया।विधायक ने संभागीय आयुक्त को कहा कि मातृकुंडिया बांध में अधिशेष 583 एमसीएफटी पानी को भी कपासन विधासभा क्षेत्र के छोटे बड़े तालाबों के लिए रिजर्व रखा जाए।विधायक जीनगर के साथ भूपालसागर पंचायत समिति के प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत,युवा मोर्चा कपासन के अध्यक्ष विकास बारेगामा,जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजेश टेपन, राजसमन्द जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता मान सिंह, चित्तौड़गढ़ के अधिशाषी अभियंता राजकुमार शर्मा आदि उपस्थित थे।