105
views
views
राजकीय शिक्षण संस्थानों का सर्वांगीण विकास वंडर सीमेंट की प्राथमिकता- नितिन जैन

सीधा सवाल। निम्बाहेडा। वंडर सीमेंट लि. निम्बाहेड़ा के सी.एस.आर. नींव इनिशिएटिव के तहत विधायक श्रीचंद कृपलानी की अनुशंसा के अनुसार कम्पनी के यूनिट हेड नितिन जैन द्वारा प्रधानाध्यापक रा. प्रा. विद्यालय लालूखेड़ा परसराम भील, पी.ई.ई.ओ मांगरोल से प्राध्यापक मुकेश तोलम्बीया तथा ग्राम मांगरोल के विकास राठी एवं विक्रम भारती को विद्यालय में आवश्यक निर्माण कार्य संपादित करवाने हेतु कम्पनी द्वारा जन सहयोग की राशि 31 लाख 40 हजार रुपये का चेक हस्तांतरित किया गया। उक्त राशि से विद्यालय में राजस्थान सरकार की "मुख्यमंत्री जन सहभागिता विद्यालय विकास योजना" के अन्तर्गत कुल राशि 78,50,000 रुपये के निर्माण कार्य संपादित किये जायेंगे।
इस अवसर पर जैन ने बताया कि वंडर सीमेंट लि. द्वारा राजकीय विद्यालय में आवश्यक निर्माण कार्यों को संपादित करवाने के लिये जन सहयोग की राशि का सहयोग किया गया है, जिससे विद्यालय में दो कक्षा कक्ष, प्रधानाध्यापक कक्ष, चारदीवारी, छात्र-छात्राओं के लिये शौचालय इकाई के निर्माण सहित आवश्यक निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ होंगे। वंडर सीमेंट लि. द्वारा राजकीय शिक्षण संस्थानों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देते हुए परियोजना क्षेत्र, निम्बाहेड़ा ब्लॉक एवं निकटवर्ती राजकीय विद्यालयों को निरन्तर सहयोग किया जा रहा हैं। साथ ही विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, कम्प्यूटर लेब, विद्यार्थियों के लिये फर्नीचर सेट, विद्युतीकरण, सी.सी.टी.वी. कैमरा लगवाना, खेल मैदानों का विकास, पौधारोपण जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे हैं।
राजकीय विद्यालयों को मिले इस अमूल्य सहयोग के लिये पी.ई.ई.ओ मांगरोल दिलीप कुमार हींगड सहित समस्त विद्यालय स्टॉफ और ग्राम वासियों ने कम्पनी प्रबन्धन तथा पुर्व मंत्री राजस्थान सरकार एवं विधायक, निम्बाहेड़ा श्रीचंद कृपलानी का हार्दिक आभार ज्ञापित करते हुए कहा की शैक्षणिक संस्थानों के उन्नयन के लिये वंडर सीमेंट लि. के सहयोग एवं तत्परता से पुरे क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों का स्वरुप बदल रहा हे तथा इस सत्र में कम्पनी परियोजना क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों के नामांकन में भी वृद्धि हुई हैं। उल्लेखनीय हे की शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं के लिये भी वंडर सीमेंट रुरल डवलपमेंट सेन्टर के माध्यम से अकादमिक एवं प्रतियोगी परीक्षाओं CET 2026, SI की तैयारी हेतु अनुभवी एवं विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा निःशुल्क कोचिंग निरन्तर उपलब्ध करवाई जा रही है।