84
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चित्तौड नगर इकाई द्वारा राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय परिसर मे छात्रावास खुलवाने को लेकर प्रदर्शन किया गया व प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया।इस दौरान नगर मंत्री अर्पित वैष्णव ने बताया कि राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय चित्तौडगढ में छात्रावास की बिल्डिंग बनी हुई है लेकिन उसके रख-रखाव में कभी एवं अन्य कारणों से छात्रावास लगभग 5 वर्ष से अधिक समय से बन्द है। जिसकी सफाई करवाकर उसे पुनः चालू कराया जाए व छात्रावस चालू कर महाविद्यालय में अध्ययनरत ग्रामीण एवं दुरा-दराज से आने वाले विद्यार्थियों को कमरे किराये लेने से बचा जा सके। जो कि आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के बावजूद भी मजबूरी में उन्हें कहीं-कहीं ज्यादा राशि पर केमरे किराए पर लेकर रहना पड़ रहा है। अत जल्द से जल्द छात्रावास चालू करवाए जाने को लेकर अभाविप नगर इकाई ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। जिससे विद्यार्थियों को आर्थिक नुकसान नहीं उठाना पड़े। उमेश नाथ योगी,नीरज माली,देवी लाल ,अनुराग धाकड़, संदीप मीणा, हरि ओम कुमावत, दीपक वैष्णव ,हिमांशु कुमावत ,विकास सुथार आदि कार्यकता उपस्थित रहे।