2142
views
views

सीधा सवाल। बस्सी। कस्बे के खेड़ा स्थित खटीक समाज भवन में समाज की मीटिंग रखी गई जिसमें सर्वसम्मति से कमल चावला को अध्यक्ष मनोनीत किया गया मीटिंग के दौरान कोषाध्यक्ष मनोहर चावला उपाध्यक्ष दिनेश भलवाला सचिव राजू बागड़ी मिडिया प्रभारी रोनी चावला को बनाया गया। ये कार्यकाल 1 वर्ष तक रहेगा।अध्यक्ष कमल खटीक ने समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के होने वाले गतिविधियों में अगरसर होकर सभी कार्य किए जाएंगे।मीटिंग के दौरान प्यार जी दायमा, शांतिलाल चावला, प्रभु भलवाला, राधेश्याम चावला, रामलाल चावला, प्रहलाद भलवाला, भगवान लाल चावला, मुकेश भलवाला, शांतिलाल भलवाला, ओमप्रकाश खटीक, किशन भलवाला, लाल टोसावडा, गजेंद्र भलवाला सभी मौजूद रहे