views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना सदर निम्बाहेड़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 44 किलो 450 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार, 12 सितम्बर को पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के आदेशानुसार, पुलिस उप अधीक्षक वृत निम्बाहेड़ा के सुपरविजन में थानाधिकारी संजय शर्मा के नेतृत्व में टीम द्वारा ग्राम रानीखेडा चौराहे पर नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि बडौली माधोसिंह चौराया से लसडावन की ओर जाने वाले मार्ग पर एक संदिग्ध स्विफ्ट कार (नम्बर एमपी 09 सीसी 8006) खड़ी है।
टीम मौके पर पहुंची तो कार संदिग्ध हालत में मिली। तलाशी लेने पर कार से तीन प्लास्टिक के कट्टों में भरा कुल 44 किलो 450 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद हुआ। साथ ही कार से जीजे 27 एएच 9297 नम्बर की दो फर्जी नम्बर प्लेटें भी मिलीं।
पुलिस ने मादक पदार्थ और वाहन को जप्त कर प्रकरण दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।