1218
views
views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। पर्यावरण संरक्षण और हरित पहल को बढ़ावा देते हुए जे.के. सीमेंट लिमिटेड द्वारा कैलाश नगर कॉलोनी-2 में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम इंटक श्रमिक यूनियन संघ के सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल, एच.आर. हेड प्रभाकर मिश्रा तथा जे.के. सीमेंट श्रमिक संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर पौधारोपण किया और स्वच्छ व हरित निंबाहेड़ा के संकल्प को दोहराया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि पौधे न केवल पर्यावरण संतुलन बनाए रखते हैं बल्कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ हवा और स्वस्थ जीवन भी प्रदान करते हैं। कंपनी द्वारा समय-समय पर इस प्रकार की हरित पहलें आगे भी जारी रहेंगी।