357
views
views

सीधा सवाल। कपासन। दशहरा मेला 2025 के आयोजन को लेकर नगर पालिका मण्डल कपासन की बैठक शनिवार को सम्पन्न हुई।अधिशाषी अधिकारी ललित सिंह देथा ने बताया कि दशहरा मेला 2025 के आयोजन के सम्बन्ध में नगर पालिका मण्डल की बैठक विधायक अर्जुन लाल जीनगर की उपस्थिति एवं पालिकाध्यक्ष मंजुदेवी सोनी की अध्यक्षता में नवनिर्मित पंडित दीन दयाल उपाध्याय सभागार में शनिवार को सम्पन्न हुई।नगर पालिका उपाध्यक्ष सैयद एजाज अली ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से पार्षद पुष्पा वैष्णव को मेला कमेटी अध्यक्ष चुना गया। मेले के आयोजन हेतु बजट पूर्व मेले में खर्च से 20 प्रतिशत बढ़ाकर आयोजन करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। नवरात्रि में 09 दिन तक नगर के मुख्य मुख्य मन्दिरों में साज-सजावट एवं रामलीला मंचन कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे तथा रावण दहन, भव्य आतिशबाजी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन, खेलकुद प्रतियोगिता के साथ 05 दिवसीय दशहरा मेला का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में किया जायेगा।बैठक में पार्षद भैरूलाल पुर्बिया, लोकेश चौधरी, अशोक कुमार विजयवर्गीय, पुष्पा वैष्णव, कन्या देवी सोनी, मेहबूब शाह, मुकेश पलोड़, रोशन सोनी, कुलदीप सोनी, वन्दना स्वर्णकार, सुनिता शर्मा, तसनीम बानो, नरेश खटीक, खुशबूलता टेलर, लता वैष्णव, शालु टांक, हीरालाल शर्मा, मंजुदेवी आचार्य, गोपाल लाल पुर्बिया, कनिष्ठ अभियन्ता खेमराज सिंह गुर्जर, वरिष्ठ सहायक रामप्रसाद गायरी, गोपाल सुथार, कनिष्ठ सहायक सचिन सोनवाल, स्वास्थ्य निरीक्षक रेखा देवी, शकील मोहम्मद, हीरालाल शर्मा, विष्णु स्वर्णकार, जानकीलाल माली, स्वास्थ्य जमादार मुकेश कोदली. विशाल कोदली, कम्प्युटर ऑपरेटर राजकुमार खटीक आदि मौजूद रहे। बैठक में भारतीय जनता पार्टी की सदस्य वंदना दाधीच एवं कांग्रेस पार्टी से बालमुकुंद ईनाणी,गंगा देवी खटीक,केशु लाल भील उपस्थित नहीं हुए।