views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़।
राष्ट्रीय एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सुनील कुमार गोयल की अध्यक्षता में शनिवार को जिलेभर में तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का वृहद स्तर पर आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सचिव गोयल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस राष्ट्रीय लोक अदालत में जिले की विभिन्न अदालतों में कुल 81,690 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इनमें से 37,393 प्रकरण राजीनामा योग्य रहे, जिनमें 16 करोड़ 24 लाख रुपये के अवार्ड पारित हुए। वहीं, 44,297 प्री-लिटिगेशन आवेदनों का भी निस्तारण किया गया, जिनमें 5 करोड़ 14 लाख रुपये के अवार्ड पारित हुए।
प्रकरणों के निस्तारण के लिए कुल 16 बेंचों का गठन किया गया था। इस अवसर पर प्राधिकरण सचिव सुनील कुमार गोयल ने जिला मुख्यालय पर गठित बैंचेज की कार्यवाही का निरीक्षण किया और पक्षकारों से बातचीत कर संतुष्टि व्यक्त की।
सचिव गोयल ने राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में सहयोग देने वाले न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं, बैंच सदस्यों, पक्षकारों, न्यायिक कर्मचारियों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्टाफ का आभार जताया।