1827
views
views
सीधा सवाल। कानोड। नगर के पीएम श्री चतुर उ.मा.विद्यालय और जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में पीएम श्री विद्यालय परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ। चिकित्सक ओमेन्द्र व्यास ने बताया कि शिविर में डाॅ.गोपाल, महिला चिकित्सक महिमा सहित नर्सिंग आफिसर मनोज पाटीदार, प्रभारी विवेक अग्रवाल ने सेवाएं दी । शिविर में ब्लड प्रेशर,शुगर,ह्दय रोग,सहित सामान्य जांचे भी की गई। शिविर में 260 लोगों ओर विद्यार्थियों ने निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। शिविर उद्घाटन में पीएम श्री चतुर उ.मा.विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र व्यास , हेमन्त डूंगरवाल ,शान्तनु लोहार, समाज सेवी गिरिजा शंकर व्यास, नीरज व्यास, दिनेश व्यास, पूर्व नेता प्रतिपक्ष दीपक शर्मा ,व्याख्याता निर्मल पुरोहित, चन्द्र शेखर सोनी,इन्द्रजीत व्यास,शक्तिमान जोशी, तरुण कान्त, शुधांशु व्यास उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र जोशी ने किया । डाॅ ओमेन्द्र के सहपाठियों ने शिविर में व्यवस्था सम्बन्धी सेवाएं दी ।