1449
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। रविवार को जिले में आयोजित होने वाली राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा को पारदर्शी, शान्ति पूर्ण एवं नकल विहीन वातावरण में सम्पन्न करवाने हेतु चित्तौड़गढ़ के सभी परीक्षा केन्द्रों में एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन में पुलिस बल नियुक्त किया गया है।जिस क्रम में शनिवार को पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ मनीष त्रिपाठी द्वारा ब्रीफ कर ड्यूटी सम्बन्धी जरुरी दिशा-निर्देश दिये गये।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी द्वारा सभी पुलिस कर्मियों को परीक्षा के दौरान परिक्षा केन्द्रों पर मुस्तैद रहने के साथ अभ्यर्थियों की एचएचएमडी के साथ चैकिंग व फ्रिस्किंग करने के निर्देश दिये गये। ब्रीफिंग से पूर्व एएसपी सरिता सिंह द्वारा समस्त परीक्षा केन्द्रों का भौतिक निरीक्षण कर परीक्षा एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उक्त परीक्षा हेतु चित्तौड़गढ़ में 11 परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं। परीक्षा केन्द्रों में अभ्यर्थियों के प्रवेश के दौरान सघन चैकिंग व फ्रिस्किंग की कार्यवाही की जायेगी, मोबाइल,ब्लूटूथ व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या कोई संदिग्ध सामग्री पूर्णतः वर्जित रहेंगे। पुलिस द्वारा परीक्षा से पूर्व होटल, लॉज गेस्ट हाउस व धर्मशालाओं की लगातार चैकिंग कर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है, सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी निगरानी रखी जायेगी। उक्त ब्रीफिंग के दौरान एएसपी सरिता सिंह, मुकेश सांखला, जिले कब सभी डीएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।