1743
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अन्जुमन मिल्लते इस्लामिया संस्थान चित्तौड़गढ़ द्वारा संचालित अन्जुमन पब्लिक सैकण्डरी स्कूल में मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजनान्तर्गत 25 लाख रुपये की लागत से नव निर्मित तीन कक्षा कक्षो का लोकार्पण एम.डी. चोपदार अध्यक्ष राजस्थान मदरसा बोर्ड एवं चंद्रभान सिंह "आक्या" विधायक के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुवा।
अन्जुमन प्रवक्ता अहसान पठान ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता अन्जुमन सदर मोहम्मद इकबाल "गुलशन" द्वारा की गई एवं विशिष्ठ अतिथि शहर काजी अब्दुल मुस्तफा चिश्ती करीमी रहे तथा मंच संचालन मोहम्मद एहसान अशरफी सदर अन्जुमन पब्लिक स्कूल द्वारा किया गया।
अतिथियों का स्वागत करते हुए अन्जुमन मिल्लते इस्लामिया संस्थान चित्तौड़गढ़ के सेकेट्री मोहम्मद इरशाद सैय्यद "बण्टी" ने अन्जुमन स्कूल में किए जा रहे आमूल चूल परिवर्तन एवं नवाचारों के बारे में जानकारी देते हुए भविष्य में स्कूल को सीनियर सैकण्डरी स्कूल में क्रमोन्नत करने सहित अन्य कार्य योजनाओं की जानकारी प्रदान की।
अन्जुमन मिल्लते इस्लामिया संस्थान के प्रवक्ता अहसान पठान ने बताया कि अतिथियों द्वारा स्कूल का अवलोकन किया गया एवं स्कूल के आधुनिकीकरण हेतु किए जा रहे प्रयासों की श्रंखला में कायमखानी समाज द्वारा स्कूल में उपलब्ध कराई गई कम्प्यूटर लेब, स्मार्ट क्लास एवं हाई टेक नर्सरी को देख कर प्रसन्नता व्यक्त की।
समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक चंद्रभान सिंह "आक्या" ने कहा कि समय की मांग के अनुसार मुस्लिम समुदाय को भी शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रयास करने चाहिए।
उन्होंने कहा कि अन्जुमन पब्लिक स्कूल के बच्चों को उन्नत तकनीक की शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु अन्जुमन सदर मोहम्मद इकबाल "गुलशन" के नेतृत्व में अल्प समय मे किए जा रहे सार्थक प्रयास प्रशंसनीय है।
विधायक चंद्रभान सिंह "आक्या" ने कहा कि अन्जुमन पब्लिक स्कूल में संसाधनों की कमी नही आने दी जाएगी उन्होंने राज्य सरकार के किसी भी मद से दो कमरों के निर्माण की तत्काल घोषणा भी की।
राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एम.डी. चोपदार ने कहा कि राजस्थान मदरसा बोर्ड से सम्बद्ध स्कूलों में चित्तौड़गढ़ का अन्जुमन पब्लिक स्कूल आज की तारीख में सर्वश्रेष्ठ है।
उन्होंने कक्षा छ के बच्चों के साथ गणित एवं अन्य विषयों पर सवाल जवाब भी किए बच्चों की बौद्धिक क्षमता एवं अध्यापकों के अध्ययन स्तर को देख कर उन्होंने हर्ष व्यक्त करते स्कूल के प्रबंधन, प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
एम.डी. चोपदार ने समारोह में अपने उदबोधन में कहा कि अन्य समुदायों की तुलना में हमारा मुस्लिम समुदाय शिक्षा के क्षेत्र में बहुत पिछड़ा हुआ है और हमे इस ओर कड़ा परिश्रम करना पड़ेगा तभी हमारे बच्चे कड़ी प्रतिस्पर्धा के दौर में अपनी महत्ता साबित कर पाएंगे।
एम.डी. चोपदार ने अन्जुमन सदर मोहम्मद इकबाल "गुलशन" की मांग पर अन्जुमन पब्लिक स्कूल में अपने पिता मरहूम डॉक्टर सलाउद्दीन चोपदार की स्मृति में सलाउद्दीन फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से एक कमरे के निर्माण की घोषणा की।
इस अवसर पर अन्जुमन पब्लिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के सदर मोहम्मद एहसान अशरफी एवं प्रधानाचार्य शकील शेख के कुशल नेतृत्व एवं प्रबंधन में उत्कृष्ट एवं सराहनीय अध्यापन सेवाओ के लिए स्कूल के समस्त अध्यापकों एवं स्टाफ को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह सम्मान स्वरूप भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अन्जुमन मिल्लते इस्लामिया संस्थान के सदर मोहम्मद इकबाल "गुलशन" ने एम.डी. चोपदार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आपने स्कूल में मदरसा बोर्ड की ओर से 25 लाख रुपये की लागत से तीन कमरे मय बरामदे का निर्माण करवाया है और आज अपने पिता की स्मृति में एक कमरे के निर्माण की घोषणा की है जिसके लिए हम आपके आभारी है।
मोहम्मद इकबाल "गुलशन" ने विधायक चंद्रभान सिंह "आक्या" को भी कोटिशः कोटिशः धन्यवाद दिया कि आपने स्कूल में दो कमरों के निर्माण की तत्काल घोषणा की इसके लिए अन्जुमन मिल्लते इस्लामिया संस्थान आपका हृदय से आभार प्रकट करता है।
लोकार्पण समारोह में वयोवृद्ध समाजसेवी जुल्फिकार मास्टर , मोहम्मद इस्माइल मंसूरी, राजस्थान कायमखानी महासभा चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष अल्लानूर खान पूर्व लेखाधिकारी, मोहम्मद खान कायमखानी, सज्जादानशीं मोहम्मद सलीम अशरफी, अन्जुमन मिल्लते इस्लामिया संस्थान के पदाधिकारी एवं सदस्य, कई अन्य व्यक्ति उपस्तिथ रहे।