1806
views
views
सीधा सवाल। बेगूं। उपखंड क्षेत्र में संचालित नितिन स्पिनर्स में शनिवार दोपहर एक श्रमिक पर कार्य के दौरान कॉटन की गांठ गिर गई, जिससे श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर संस्थान के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलावस्था में श्रमिक को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान श्रमिक ने दम तोड़ दिया। इधर हादसे की जानकारी मिलने पर परिजनो और ग्रामीणों ने कंपनी के मुख्य द्वार पर मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू किया। जानकारी के अनुसार बेगूं उपखंड क्षेत्र में संचालित नितिन स्पिनर्स में शनिवार को धाकड़ खेड़ी निवासी मोहन मीणा कॉटन गोडाउन में गांठ बदल रहा था। इस दौरान मोहन मीणा पर कॉटन की गांठ गिर गई। सूचना पर संस्थान के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल को सांवलियाजी चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान मोहन मीणा ने दम तोड़ दिया। इधर हादसे की सूचना पर परिजन और ग्रामीण कंपनी गेट पर एकत्रित हो गए और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू किया। इस पर संस्थान और परिजनों के बीच वार्ता शुरू हुई, खबर लिखे जाने तक समझाइश के प्रयास जारी रहे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीएम अंकित सामरिया, बेगूं डीएसपी अंजलि सिंह, नायब तहसीलदार विष्णु यादव, बेगूं थानाधिकारी शिवलाल मीणा पुलिस बल के साथ मौजूद थे।