views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। श्रीयादे माटी कला बोर्ड द्वारा जिले की पांच विधानसभाओं के 83 प्रशिक्षित कुंभकारों और दस्तकारों को विद्युत चलित चाक और मिट्टी गुंथने की मशीनों का निशुल्क वितरण किया गया। यह कार्यक्रम होटल शिवम फोर्ट व्यू में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय कुंभकार महासंघ भोलाराम प्रजापत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य सरकार की डबल इंजन सरकार के तहत माटी कला दस्तकारों के लिए योजनाओं का कार्यान्वयन तेज़ी से हो रहा है। उन्होंने कहा कि आधुनिकतम विद्युत चालित मशीनों के उपयोग से कामगार अपने उत्पादन और आय में बढ़ोतरी कर सकते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संभाग अध्यक्ष विष्णु प्रजापति ने कहा कि राजस्थान सरकार और माटी कला बोर्ड ने कारीगरों को रोजगार उपलब्ध कराने और उनके जीवन स्तर को सुधारने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में योजनाओं को सीधे कारीगरों तक पहुंचाने के प्रयासों की सराहना की।
बोर्ड के सीईओ डॉ. राहुलराज ने बताया कि पारंपरिक चाक की जगह विद्युत चलित चाक और मिट्टी गुंथने की मशीनें उपलब्ध करवाने से कामगारों का काम आसान होगा। इससे लागत कम होने, मेहनत घटने और उत्पादन बढ़ने के साथ उनकी आय में वृद्धि होगी।
इस अवसर पर शंकर प्रजापत, दिलीप वर्मा, प्रभु प्रजापति, राजकुमार प्रजापत और गोपाल प्रजापत सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सभी ने माटी कला कारीगरों के हित में इस पहल की सराहना की।