1302
views
views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
पेंशनर समाज निम्बाहेड़ा के सौजन्य से 14 सितंबर, रविवार को स्थानीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय निम्बाहेड़ा परिसर स्थित ओमवती शर्मा प्रार्थना सभा भवन में एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र एवं दंत रोग जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नीमच (मप्र) के गोमाबाई नेत्रालय की विशेषज्ञ चिकित्सा टीम एवं बिश्नोई डेंटल क्लिनिक निम्बाहेड़ा के दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. आर.आर. बिश्नोई द्वारा रोगियों की जांच पश्चात उपचार किया गया।
शिविर का शुभारम्भ पूर्व विधायक अशोक नवलखा, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मूंदड़ा, भाजपा नगर महामंत्री देवकरण समदानी, कमलेश बुनकर, भाजयुमो नगर महामंत्री डॉ. आशीष टांक, अंतरिक्ष साहू एवं पेंशनर समाज निम्बाहेड़ा के अध्यक्ष मानमल शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। ततपश्चात पेंशनर समाज के अध्यक्ष मानमल शर्मा के नेतृत्व में पेंशनर समाज इकाई सदस्यों ने शिविर के उद्घाटन समारोह के अतिथियों का उपरना एवं शॉल ओढाकर स्वागत किया, वहीं शिविर में सेवाएं दे रहे चिकित्सकों का समारोह के अतिथियों ने शॉल एवं उपरना ओढाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
पेंशनर समाज के मानमल शर्मा अध्यक्ष ने बताया कि शिविर में नेत्र रोग के 218 रोगियों की जांच की गई, जिसमें से 67 रोगियों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। इसी प्रकार दंत रोग के 67 रोगियों ने अपना उपचार करवाकर लाभ प्राप्त किया। पेंशनर समाज की ओर से रोगियों को दवाईयां निःशुल्क प्रदान की गई। इस दौरान अतिथियों ने शिविर का अवलोकन कर रोगियों से उनकी कुशलक्षेम पूछी एवं चिकित्सकों से शिविर में लाभ ले रहे रोगियों के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर पूर्व विधायक नवलखा ने पेंशनर समाज द्वारा किए जा रहे सेवा प्रकल्पों की सराहना की।
शिविर में पेंशनर समाज निम्बाहेड़ा के शिविर प्रभारी नरेंद्र मोरे, माणकलाल बजाज, सुजानमल जैन, सलीम खान, एजाज अहमद, कय्यूम खान, श्रीमती शीला गौड़, जानकीलाल जोशी, नंदकिशोर ओझा, इंद्रा कुमावत, सज्जन देवी टेलर, रामनिवास वैष्णव, माणकलाल सोनी, मोहसिन खान आदि ने महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान की।