1134
views
views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
निम्बाहेड़ा उपखण्ड मुख्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय कॉलोनी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के सानिध्य में रविवार को 14 वर्ष आयु वर्ग छात्र-छात्रा खिलाड़ियों की 69 वीं जिला स्तरीय फुटबॉल एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व विधायक अशोक नवलखा के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अरविंद मूंदड़ा की अध्यक्षता में हुआ। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, सहायक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शशिकुमार उपाध्याय आदि मंचासीन रहे।
उद्घाटन समारोह के आरम्भ में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। ततपश्चात विद्यालय संस्था प्रधान नाथूलाल कदमालिया ने स्वागत उद्बोधन देते हुए आयोजित की जा रही जिला स्तरीय फुटबॉल एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता के बारे में अतिथियों को विस्तार से जानकारी दी तथा आयोजन में सहयोग देने वाले भामाशाहों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले के विभिन्न विद्यालयों से इस प्रतियोगिता में 14 वर्ष आयु वर्ग में फुटबाल की 36 एवं टेबल टेनिस की 11 टीमों के छात्र-छात्रा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि एवं पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने समारोह को संबोधित करते हुए जिले भर से आए खिलाड़ियों को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने का संकल्प दिलाया। उन्होंने विधिवत रूप से प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की, ततपश्चात अतिथियों ने ध्वज फहराकर खिलाड़ियों को शपथ दिलाकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर भापजा नगर महामंत्री देवकरण समदानी, कमलेश बुनकर, भाजयुमो नगर महामंत्री डॉ. आशीष टांक, अंतरिक्ष साहू, स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के प्रिंसिपल अनिल कुमार सोमानी, दिलीप गांधी, सुरेश चंद्र कुदाल, अरुण पोरवाल, ओमप्रकाश नाथ, मुख्य निर्णायक देवेंद्र सिंह सोलंकी एवं सहायक मुख्य निर्णायक सोहनलाल मेघवाल सहित बड़ी संख्या में जिले भर से छात्र-छात्राओं के साथ आए अध्यापक-अध्यापिकाएं व स्कूली बच्चे मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक डॉ. सुरेश कुमावत ने किया, वहीं अंत में आभार अरविंदर सिंह ने व्यक्त किया।