1953
views
views
सीधा सवाल। कपासन। सुरपुर गांव में रविवार को 69वीं जिला स्तरीय उच्च माध्यमिक और माध्यमिक विद्यालयीय कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज हुआ। 17 वर्षीय आयु वर्ग की इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में जिले की 75 टीमों के 780 खिलाड़ी अपना कौशल दिखाएंगे।उद्घाटन मैच में हैप्पी पब्लिक स्कूल कपासन ने फलवा की टीम को हराया। कार्यक्रम का शुभारंभ पंचायत समिति प्रधान और कांग्रेस जिलाध्यक्ष भैरू लाल जाट की मौजूदगी में हुआ।इस अवसर पर उपप्रधान हर्षवर्धन, पीसीसी सदस्य प्रमोद सिसोदिया, ललित बोरीवाल, पूर्व सरपंच माधु लाल जाट, सीमा जाट और रेवलिया खुर्द सरपंच मिठू लाल जाट मौजूद रहे।प्रतियोगिता में कांग्रेस ओबीसी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लोकेश जाट धमाणा, पंचायत समिति सदस्य मुकेश जटिया, सीबीईओ गोपाल शर्मा और प्रकाश जाट भी शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन गोपाल कृष्ण शर्मा और महेंद्र सिंह राठौड़ ने किया।स्कूल के प्रधानाचार्य शिव शंकर शर्मा के साथ महादेव महंत राम लखन दास, कैलाश गाडरी और पूर्व प्रधानाध्यापक गणेश लाल जाटोलिया की उपस्थिति में प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। स्थानीय ग्रामवासियों में लेहरु लाल जटिया, पहलाद गोस्वामी, जमना लाल गाडरी और सहकारी समिति व्यवस्थापक पुष्कर शर्मा भी मौजूद रहे।