1722
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजस्थान पुलिस की कांस्टेबल भर्ती-2025 के लिए लिखित परीक्षा रविवार को दो पारियों में जिले के 11 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। 3648 अभ्यर्थियों में से प्रथम पारी में 2617 व द्वितीय पारी में 2387 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। अभ्यर्थियों को बायोमैट्रिक सत्यापन, सघन चैकिंग व फ्रिस्किंग की कार्यवाही के बाद प्रवेश दिया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा रविवार को चित्तौड़गढ़ के 11 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित हुई। परीक्षा में पूर्व में हुई गड़बडिय़ों और पेपर लीक जैसी घटनाओं को देखते हुए इस बार प्रशासन ने खास सतर्कता बरती है। चित्तौड़गढ़ में कुल 2617 परीक्षार्थी ने प्रथम पारी व 2387 परीक्षार्थी ने दूसरी पारी में 11 सेंटरों पर परीक्षा दी। पहली पारी सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 3 से 5 बजे तक है।
परीक्षा की नोडल अधिकारी एएसपी सरिता सिंह ने बताया कि हर सेंटर पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए हर कमरे की पुलिस मुख्यालय में बने नियंत्रण कक्ष से आईटी प्रशिक्षित अधिकारियों द्वारा लाइव मॉनिटरिंग की गई, इसके अलावा वीडियोग्राफी भी कराई गई। सभी परीक्षार्थियों की उपस्थिति बायोमैट्रिक मशीन से ली गई और सत्यापन के बाद ही संबंधित परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश दिया गया। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की मैनुअल और एचएचएमडी से सघन तलाशी ली गई। परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए, ताकि इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का उपयोग न हो सके। प्रशासन के निर्देशानुसार फुल बाजू की शर्ट और जींस पहनकर आने वाले को प्रवेश नहीं दिया गया। मोबाइल, ब्लूटूथ, इयरफोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान भी परीक्षा केंद्र में सख्त वर्जित रहे।
परीक्षा के जिला समन्वयक गोपाल सालवी ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 में दोनों पारी में जिले में 3648 अभ्यर्थियों के परीक्षा देने की संभावना थी, जिसमें से प्रथम पारी में 1031 अभ्यर्थी तथा द्वितीय पारी में 1261 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे वहीं 2617 अभ्यर्थी प्रथम पारी व 2387 अभ्यर्थी द्वितीय पारी में परीक्षा में शामिल हुए।
एसपी त्रिपाठी ने कहा कि पुलिस ने नकल माफिया और स्मार्ट गैजेट्स का इस्तेमाल करने वाले गिरोहों पर विशेष निगरानी रखी। इन सख्त उपायों के चलते परीक्षा निष्पक्ष और सुरक्षित माहौल में आयोजित हो सकी।