1449
views
views
सीधा सवाल। बेगूं। नगर पालिका क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के पट्टे, भू-उपयोग परिवर्तन, खांचा भूमि, नामान्तरण, भवन निर्माण मंजूरी, ट्रेड लाइसेन्स, फायर एनओसी, स्ट्रीट वेण्डर रजि०, उपविभाजन-एकीकरण, लीज मुक्ति प्रमाण पत्र, जन्म मृत्यु विवाह पंजीयन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री स्व-निधी योजना/प्रधानमंत्री स्व-निधी योजना के तहत आवेदन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन तथा पेंडिंग पत्रावलियों का निस्तारण सहित विभिन्न कार्यों के लिए आयोजित होने वाला शहरी सेवा शिविर 2025 कार्यक्रम 15 सितंबर के बजाय 17 सितंबर से आयोजित होगा। इसके साथ ही शिविर स्थल को लेकर भी बदलाव किया गया है। जानकारी के अनुसार बेगूं नगर पालिका क्षेत्र में शहरी सेवा शिविर 2025 कैम्प का आयोजन 17 सितंबर से 17 अक्टूबर तक किया जाएगा। इसके साथ ही शिविर स्थल को लेकर भी बदलाव किया गया है। सूत्रों ने बताया कि पहले पालिका क्षेत्र के 35 वार्डों के लिए शिविर स्थल नगर पालिका परिसर को चिन्हित किया गया था, लेकिन परिसीमन के कारण अब नगरवासियों की सुविधा को देखते हुए शिविर स्थल को लेकर बदलाव किया गया है। बताया गया कि नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नं 3 से 5, वार्ड नं 8 से 15, वार्ड नं 17 से 19 तथा वार्ड नं 21 से 30 के लिए नगर पालिका परिसर बेगूं में शिविर आयोजित होगा। इसी प्रकार वार्ड नं 1 के लिए रा.उ.प्रा.वि. बानोड़ा, वार्ड नं 2 के लिए अटल सेवा केंद्र जयनगर, वार्ड नं 6 और 7 के लिए अटल सेवा केंद्र मंडावरी वार्ड नं 16 और 20 के लिए अटल सेवा केंद्र दौलतपुरा, वार्ड नं 31 और 32 के लिए प्रा.वि. भवन मॉडल स्कूल खेरमालिया और वार्ड नं 33 से 35 तक के लिए अटल सेवा केंद्र काटूंदा पर शहरी सेवा शिविर 2025 आयोजित होगा। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर एसडीएम अंकित सामरिया को नोडल अधिकारी तथा ईओ विष्णु यादव को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया।