1050
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ में प्राचार्य डॉ गौतम कुमार कूकड़ा की अध्यक्षता में IQAC व अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की प्रतिनिधि सायरा अली द्वारा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के विषय में छात्राओं को बताया गया और साथ ही अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा बालिका शिक्षा हेतु प्रदान की जा रही छात्रवृत्तियों एवं पात्रता के विषय में बताया। उन्होंने बताया कि इस छात्रवृति के लिए सभी वर्ग की छात्राये 10 एवं 12 कक्षा राजकीय विद्यालय से उत्तीर्ण होनी चाहिए।और प्रथम सेमेस्टर स्नातक एवं स्नातकोत्तर की सभी छात्राएं इस हेतु आवेदन कर सकती है।इसमें मेरिट एवं आय प्रमाण पत्र की कोई भी बाध्यता नहीं है।राज्य स्तर भी कुल 35000 छात्रवृति के विरुद्ध 12000 आवेदन ही प्राप्त हुए है। इसलिए छात्राओं के लिए यह एक अच्छा अवसर है।
कार्यशाला का महत्त्व बताते हुए प्राचार्य डॉ गौतम कुमार कूकड़ा ने योजना में पात्र छात्राओं को आवेदन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के पश्चात लगभग 30 छात्राओं ने इस छात्रवृत्ति के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन भी किया।कार्यक्रम के अंत में रेखा मेहता द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में डॉ सीएल महावर, डॉ इरफ़ान अहमद , डॉ ज्योति कुमारी, , डॉ अन्जू चौहान, जयश्री कुदाल, रिंकी गुप्ता, शंकर मीणा,श्याम सुंदर पारीक , डॉ प्रीतेश राणा , डॉ गोपाल लाल जाट व दिव्या चारण आदि उपस्थित रहे।
।