714
views
views
सीधा सवाल। बस्सी। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन भारतीय जनता पार्टी मंडल बस्सी ने सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया। इस अवसर पर लक्ष्मीनाथ प्रांगण में स्वच्छता अभियान, श्री देव गौशाला पालका में गौ सेवा तथा उप जिला चिकित्सालय बस्सी में फल व बिस्किट वितरण जैसे सेवा कार्य किए गए।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष गोपाल चौबे, पूर्व मंडल अध्यक्ष नंद किशोर कोठारी, प्रशासक प्रेम भोई, रामवरूप पुरोहित, महामंत्री सोहनलाल खटीक सहित छोटू धाकड़, जगदीश भांड, कालू लाल व्यास, दीपक साहू, रमेश जागेटिया, काना धाकड़, संजय शर्मा, सोनू धाकड़ और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।