1071
views
views
भाजपा की डबल इंजन सरकार आमजन के हितों को ध्यान में रखकर कर रही है कार्य- विधायक कृपलानी
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
राजस्थान सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में प्रदेश की जनता को राहत पहुंचाने के लिए शहरी सेवा शिविर 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में नगर परिषद निम्बाहेड़ा की ओर से परिषद कार्यालय पर आयोजित शहरी सेवा अभियान-2025 का शुभारंभ पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने फीता काटकर किया। इस दौरान पूर्व विधायक अशोक नवलखा, जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, नगर परिषद प्रशासक एवं एसडीएम विकास पंचौली अन्य विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। आरम्भ में नगर परिषद की ओर से आयुक्त कौशल कुमार खटूमरा ने विधायक कृपलानी सहित अतिथियों का गुलदस्ता भेंट कर एवं उपरना ओढाकर स्वागत किया। ततपश्चात अतिथियों ने शिविर में लगी विभिन्न ब्लॉक स्तरीय विभागों की स्टॉलों का निरीक्षण कर जानकारी ली।
शिविर शुभारंभ पर कमिश्नर खटूमरा ने बताया कि शहरी सेवा शिविर 2025 के पहले ही दिन नगर परिषद कार्यालय में वार्ड संख्या से 16, 17 व 18 के नागरिकों के लिए आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपने जरूरी कार्यों का समाधान कराया। नगर परिषद कार्यालय में यह शिविर तीन दिनों तक आयोजित किया जाएगा, ततपश्चात आगामी एक माह तक परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में क्षेत्रीय स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे।
शिविर का शुभारंभ करने के पश्चात विधायक श्रीचंद कृपलानी ने उपस्थित नागरिकों को बताया कि देश में नरेंद्र मोदी एवं राज्य में भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में डबल इंजन की भाजपा सरकार प्रतिदिन आमजन की सेवा में रहकर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से कार्य कर रही है। राज्य सरकार के मुखिया भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप प्रदेश भर में जनता को राहत देने के लिए शहरी सेवा शिविर अभियान 17 सितम्बर से आरम्भ हुआ है, जो आगामी 17 अक्टूबर 2025 तक चलेगा और इसका उद्देश्य नगर क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक को सरकारी सेवाएं सुलभ कराना है।
विधायक कृपलानी ने बताया कि शिविर में विशेष रूप से साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट मरम्मत, सीवरेज कनेक्शन, सार्वजनिक शौचालयों की मरम्मत, भूमि के पट्टे, भवन अनुज्ञा, फायर एनओसी, स्ट्रीट वेंडर पंजीयन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पीएम और सीएम स्व निधि योजना सहित विभिन्न योजनाओं के आवेदन जैसे कार्य किए जा रहे हैं, साथ ही नागरिकों की लंबित फाइलों का समाधान भी मौके पर किया जा रहा है।
शिविर सह प्रभारी अधिकारी एवं कनिष्ठ अभियंता सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि शिविर के प्रथम दिन मुख्य अतिथि एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने मौके पर ही प्रकरणों का निस्तारण के पश्चात लाभार्थियों को शहरी नरेगा योजना के जॉब कार्ड, भूमि पट्टा, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री स्व निधि, उप विभाजन प्रमाण पत्र, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र आदि सौंपे। शिविर के प्रथम दिन 40 से अधिक भूमि के पट्टे, 2 नामांतरण, 10 जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, 1 विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, 2 शहरी नरेगा योजना के जॉब कार्ड आदि सौंपे जाने की कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि आमजन की सुविधा के लिए शिविर का समय सुबह 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक रखा गया है। उन्होंने बताया कि 18 सितंबर को वार्ड नम्बर 20, 24, 25 तथा 19 सितंबर को वार्ड नम्बर 26, 27, 28 एवं 29 के निवासियों के लिए नगर परिषद कार्यालय पर ही शिविर आयोजित होंगे।