546
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा पखवाडे के रूप में मनाते हुए बुधवार को चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के नेतृत्व में मार्निंग वाॅक क्लब के सदस्यों, कार्यकर्ताओ व प्रबुद्धजनो द्वारा इंदिरा गांधी स्टेडियम में प्रातः पौधारोपण कर गौशालाओं में गायो को चारा खिलाया गया। इस अवसर पर अपने उदबोधन में विधायक आक्या ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद ग्रहण करने के दौरान समृद्ध भारत का जो स्वप्न देखा था वह स्वप्न आज साकार होता दिख रहा है, उनके नेतृत्व में आज देश विकास के पथ पर तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है तथा सम्पूर्ण विश्व में देश का मान बढ़ा है। वर्तमान में भारत विश्व की चोथी बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है तथा महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है।
विधायक आक्या ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इन 11 वर्षो में देश में नवाचार, जनकल्याण व आमजन की आर्थिक स्थिति को उपर उठाने पर विशेष ध्यान दिया गया है। अयोघ्या में राम मंदिर निर्माण, जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाना, लोक सभा व विधानसभाओ में महिला आरक्षण को कानून बनाना सहित अनेक ऐसे कार्य जो आजादी के बाद से ही आमजन के लिए एक सपना थे उन्हे मोदी ने साकार रूप प्रदान किया। आयकर में छुट का दायरा बढाकर व आमजन के उपयोग में आने वाले उत्पादों पर जीएसटी की दर कम करके राहत प्रदान की गई।
इस अवसर पर एडवोकेट ओमप्रकाश शर्मा, शैलेन्द्र झंवर, भोलाराम प्रजापत, भगवानदास झंवर, जगदीश डाड, नवीन पटवारी, दिनेश चतुर्वेदी, क्लब अध्यक्ष गोपाल जाजू, कमलेश आमेरिया, भरत डंग, जगदीश मण्डोवरा, अनिल सुराणा, दुर्गा सिंह खंगारोत, अर्जुन गील, राजन माली, विनीत तिवारी, नरेन्द्र पोखरना, राजकुमार तोलंबिया, जगदीश गेलडा, पुरणशंकर चतुर्वेदी, दीपक वर्मा, पंकज सेन, पीनू मेनारिया, रतन सिंह राठौड़, लक्ष्मण सिंह, प्रवीण सोनी, जितेन्द्र वैष्णव, राजकुमार सोनी, राजेश शर्मा, सुनील लढढा, अनिल तम्बोली, अखिलेश भराडिया, प्रफुल त्रिवेदी, ओमप्रकाश वर्मा, संजय सिसोदीया, राजेन्द्र सोडानी, संजय गर्ग, नवनीत पंचोली, बनवारी गंगवाल, गणेश प्रजापत, अमित खटीक, राजेन्द्र सुराणा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर एडवोकेट ओमप्रकाश शर्मा, शैलेन्द्र झंवर, भोलाराम प्रजापत, भगवानदास झंवर, जगदीश डाड, नवीन पटवारी, दिनेश चतुर्वेदी, क्लब अध्यक्ष गोपाल जाजू, कमलेश आमेरिया, भरत डंग, जगदीश मण्डोवरा, अनिल सुराणा, दुर्गा सिंह खंगारोत, अर्जुन गील, राजन माली, विनीत तिवारी, नरेन्द्र पोखरना, राजकुमार तोलंबिया, जगदीश गेलडा, पुरणशंकर चतुर्वेदी, दीपक वर्मा, पंकज सेन, पीनू मेनारिया, रतन सिंह राठौड़, लक्ष्मण सिंह, प्रवीण सोनी, जितेन्द्र वैष्णव, राजकुमार सोनी, राजेश शर्मा, सुनील लढढा, अनिल तम्बोली, अखिलेश भराडिया, प्रफुल त्रिवेदी, ओमप्रकाश वर्मा, संजय सिसोदीया, राजेन्द्र सोडानी, संजय गर्ग, नवनीत पंचोली, बनवारी गंगवाल, गणेश प्रजापत, अमित खटीक, राजेन्द्र सुराणा उपस्थित रहे।