2268
views
views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। संत मलूक दास जी महाराज की पावन धरा पर 69वी जिला स्तरीय कबड्डी खेलकूद छात्रा वर्ग (17वर्ष व 19 वर्ष) प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन का समापन हुआ,आज कबड्डी के खेल मैदान पर सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों का आयोजन हुए । जिसमें सेकड़ो की संख्या में आसपास के गांवों के दर्शक मलूक दास जी महाराज के जयघोष के साथ हूटिंग करते नजर आए । आह्लादित करने वाले माहौल में महोत्सव के दौरान चौथे दिन कबड्डी का समापन आयोजन हुआ । सेमीफाइनल और फाइनल मैच के दौरान खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु हजारों रूपये की राशि इनाम के रूप में प्राप्त हुई । समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उदय लाल आंजना पूर्व कैबिनेट मंत्री ने सर्वप्रथम मलूक दास जी महाराज की समाधि पर दर्शन किए तत्पश्चात फाइनल मैच के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। समारोह में अध्यक्षता भेरू लाल चौधरी जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी चित्तौड़गढ़ ने की , विशिष्ट अतिथि के रूप में देवेंद्र सिंह झाला अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डुंगला,कालूराम जाट जिला महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी चित्तौड़गढ़, लाल सिंह जाट अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बड़ीसादड़ी, सूरजमल पाटीदार पूर्व प्रधान डुंगला, मनोहर लाल जाट पूर्व जिला परिषद सदस्य, दिलीप चौधरी पूर्व चेयरमैन नगरपालिका बड़ीसादड़ी थे। जिनका ग्रामीण द्वारा भव्य स्वागत करते हुए साफा माला ऊपरना पहनाया।
प्रतियोगिता में 55 टीमों के 592 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। शिक्षा विभाग की और से मुख्य निर्णायक के रूप में ओंकार लाल जाट सहित समस्त शारीरिक शिक्षको ने अपनी सेवाएं दी, शिक्षा विभाग की और से पर्यवेक्षक के रूप में नवरत्न अटल, स्थानीय विद्यालय के प्रिंसिपल कैलाश पाटीदार, सीबीईओ अनील पोरवाल, एसीबीईओ रमेश पुरोहित, पीईईओ हजारी लाल जाट ने अपनी सेवाएं दी । प्रतियोगिता के 17 वर्ष की विजेता मंडफिया (गंगरार) रही, रनर अप स्थानीय विद्यालय की टीम मलूक दास खेड़ी उपविजेता रही, बेस्ट रेडर का खिताब सीमा कुमारी मंडफिया और बेस्ट केचर पायल खटीक मलूक दास खेड़ी रही साथ ही 19 वर्ष में विजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मरजीवी रही व उपविजेता भालुंडी रही इसमें बेस्ट रेडर माया नट भालुंडी व बेस्ट केचर रक्षा बंजारा मरजीवी रही, मुख्य अतिथि उदय लाल आंजना का कालूराम जाट जिला कांग्रेस महासचिव व समस्त ग्रामवासीयो द्वारा स्वागत किया गया । इस मौके पर जगदीश टेलर सरपंच मुझवा, टेकचंद जाट पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस बड़ीसादड़ी, श्रीलाल अहीर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष
सरपंच सांगरिया, ममतेश तिवारी कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष कपासन, रविप्रकाश सोनी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष निंबाहेड़ा,ललित गोपाल
पुष्करणा मंडल अध्यक्ष डुंगला,पुरण पुष्करणा सरपंच पिराना, विपुल जाट सरपंच कचूमरा,जगदीश आंजना सरपंच फलोदडा, हीरा लाल
मीना मंडल अध्यक्ष बड़ीसादड़ी ग्रामीण, जयसिंह गुर्जर पूर्व सरपंच भाटोली, सीताराम गुर्जर सरपंच भाटोली गुजरान, भेरूलाल जाट जीएसएस अध्यक्ष आलोद,कालूराम अहीर ब्लॉक उपाध्यक्ष कांग्रेस, प्रकाश जाट महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,हेमराज किर वार्ड पंच
डुंगला, शौकीन बोहरा मण्डल अध्यक्ष चिकारड़ा, गोपाल जनवा यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष,अंबा लाल गुर्जर इन अतिथियों का साफा उपरणा पहनकर स्वागत किया।
इस दौरान ग्रामवासी पारस जाट, भेरू लाल जाट, अमरचंद जाट, ओंकार जाट, नारायण जाट, किशन जाट, नारायण सेन, गजेंद्र जाट, चुनी लाल जाट, जमना लाल जाट, मदन जाट, बालूराम जाट, रामनारायण जाट, हजारी जाट, जीतमल जाट, कूका जाट, वर्दीचंद जाट, सुनील जाट, रतन पटेल, रामेश्वर पटेल, किसन सेन, गमेंर जाट, भूरा जाट, कालु जाट, रामेश्वर जाट, मथुरा लाल जाट, भगवान लाल प्रजापत सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे, पूरे टूर्नामेंट के दौरान समस्त ग्रामवासियों के द्वारा खिलाड़ियों के लिए आवास, नाश्ते व भोजन की व्यवस्था करवाई गई,खिलाड़ियों के सुरक्षा प्रबन्धन के लिए पुलिस स्टाफ की व्यवस्था रही। चिकित्सा के लिए सीएचओ उपस्थित रहे । कबड्डी के लिए ग्राउंड पर ग्रामवासियों द्वारा डोम बनाया गया । जो जिले में ऐसा कहि देखने को नही मिला। जिससे खिलाड़ियों को सहूलियत रही। इस दौरान अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि उदय लाल आंजना ने पूरे ग्रामवासियों की प्रशंसा की आयोजन को सफल बनाने के लिए ग्रामवासियों ने पूर्व शारीरिक शिक्षक पुरण मल शर्मा का अपनी सेवाएं देने के लिए आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन भगवती लाल बाबेल ने किया व शानदार और ऐतिहासिक आयोजन के लिए ग्रामवासियों का आभार जताया।