210
views
views

सीधा सवाल। बेगूं। आमजन की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण को लेकर राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे शहरी सेवा शिविर 2025 का आयोजन बुधवार को वार्ड नंबर 3 से 5 के लिए नगर पालिका के नेहरू उद्यान में किया गया। प्रातः 11 बजे उपखंड अधिकारी अंकित सामरिया की अध्यक्षता में शहरी सेवा शिविर 2025 का शुभारंभ हुआ। शिविर के प्रथम दिन नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 से 5 के निवासियों की विभिन्न समस्याओं का समाधान किया गया। इसी प्रकार केंद्र और राज्य सरकार की आमजन के हित में चलाई जा रही योजनाओं से अवगत करवाते हुए योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने का आव्हान किया गया। नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी विष्णु कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा शहरी सेवा शिविर 2025 का शुभारंभ नगर पालिका बेगूं में किया गया। इस शिविर में एक लाभार्थी सुनील शिल्पकार पिता राधेश्याम शिल्पकार जो पूर्व में जारी अपना आवासीय पट्टा खो जाने के कारण रजिस्ट्री नहीं करवा सका उस व्यक्ति द्वारा इस शहरी सेवा शिविर में आवेदन किया गया, तो भूमि शाखा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए स्टोर शाखा से पूर्व में लाभार्थी द्वारा दिए गए मूल दस्तावेज प्राप्त करके वर्तमान कार्य दिवस में ही लाभार्थी को आवासीय पट्टा नगर पालिका अधिशासी अधिकारी द्वारा प्रदान किया गया। इसी प्रकार एक लाभार्थी शिविर में राशन कार्ड में आधार अद्यतन हेतु आया था नगर पालिका कर्मचारी द्वारा लियाकत अली पिता अब्दुल अली का आधार राशन कार्ड में त्वरित गति से अद्यतन किया गया शिविर में लाभ प्राप्त करने के पश्चात लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए इस प्रकार की योजनाओं की सराहना की। इस दौरान नगरपालिका पार्षद जयदीप बिल्लू, राजुलेंद्र सुराणा, कन्हैयालाल ओड सहित पालिका पार्षद, जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।