84
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर में गांधीनगर सेक्टर 4 राधा कृष्ण पार्क में नियमित निशुल्क योग कक्षा संचालित की जा रही है ।भारत विकास परिषद के अध्यक्ष महेश नुवाल ने बताया कि यह कक्षा वर्ष भर नियमित रूप से योग गुरु सुरेश शर्मा के सानिध्य में संचालित की जाती है। जिसका समय प्रातः काल 5:30 से 7:00 बजे तक रहता है ।सहयोग शिक्षक मेंवा लाल खोईवाल पूर्ण रूप से सहयोग करते हैं ।योग कक्षा में योगी भाई बहन रुचि से भाग ले रहे हैं ।पतंजलि योग समिति शाखा चित्तौड़गढ़ के शिविर में सक्रिय कार्यकर्ता राजू वाधवानी, संजय जय सिंघानी, कपिल नाहर, दिनेश काबरा, राजेश न्याती , मनोहर मूंदड़ा ,पवन जागेटिया ,प्रतिभा भारद्वाज, मंजू शर्मा ,हर्षित दाधीच, सुनीता ,राखी ,पूनम, अनुसूया कंवर ,मनीषा , मंजू खोईवार और कई सारे योगी बहन नियमित रूप से भाग ले रहे हैं ।योग करने से वर्तमान समय में चल रहे वायरल से बचाव हो रहा है। कई बहनों के भाइयों के शरीर में छोटी-छोटी गठाने थी वह योग प्राणायाम करने से समाप्त हो चुकी है ।कमर दर्द, कंधे का दर्द , घुटने का दर्द, दमा, गैस,थायराइड, माइग्रेन और मोटापे में काफी आराम मिल रहा है ।साथ ही शुगर और बीपी में काफी आराम मिल रहा है।परिषद के सचिव बृजेश मोदानी ने सभी से अपील की है, कि ज्यादा से ज्यादा संख्या मैं पधार कर स्वास्थ्य लाभ ले और योग शिविर का लाभ उठाएं।