1134
views
views

सीधा सवाल। कपासन। पानी की मांग करने वाले एक युवक पर हुए हमले के विरोध में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी माकपा ने उपखंड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। पार्टी ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम राजीव सुहालका को ज्ञापन सौंपा। जिसमें हमलावरों की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।माकपा जिला सचिव रतन लाल शर्मा ने बताया कि सोमवार शाम को एक फैक्ट्री मजदूर सूरजमल छुट्टी के बाद घर लौट रहा था। गोराजी के निंबाहेड़ा गांव के बीच स्कॉर्पियो में सवार कुछ असामाजिक तत्वों ने उसे रोका।हमलावरों ने सूरजमल पर लाठियों और शारीरिक रूप से हमला किया। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया।उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।रतन लाल शर्मा ने बताया कि श्रमिक सूरजमल पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर पानी की मांग को लेकर वीडियो बना रहा था। माकपा ने इस हमले को लोकतंत्र, बोलने की आजादी और अभिव्यक्ति पर हमला बताया है। पार्टी ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए क्षेत्र में भय और आतंक का माहौल पैदा करने की कोशिशों को बर्दाश्त न करने की बात कही है।माकपा ने प्रशासन से इस मामले की न्यायिक जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।ज्ञापन सौंपने वालों में माकपा जिला सचिव रतन लाल शर्मा, अखिल भारतीय किसान सभा के जिला महामंत्री परस राम भील, ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन के कामरेड यासूब अली बुखारी, एडवोकेट ओम प्रकाश बैरवा, श्रमिक संगठन के हनीफ मोहम्मद मंसूरी, गोपाल शर्मा, प्रभु लाल बैरवा और लालू राम पुरबिया सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।