336
views
views

सीधा सवाल। कपासन। क्षेत्र के निकटवर्ती सुरपुर गांव में आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का मंगलवार को भव्य समापन हुआ। समापन समारोह में कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर, पूर्व विधायक बद्री लाल जाट, सिंहपुर मंडल अध्यक्ष दिनेश पाराशर, सरपंच संघ कपासन अध्यक्ष प्रकाश चौधरी, राकेश लड़ा, पूर्व सरपंच सोनियाणा लक्ष्मण लाल जाट, कैलाश जाट, विद्यालय के संस्था प्रधान शिव शंकर शर्मा, पूर्व शिक्षा अधिकारी रामसिंह चुंडावत, शिक्षा अधिकारी कपासन प्रकाश शर्मा सहित कई जन प्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन गोपाल कृष्ण तिवारी एवं महेंद्र सिंह राठौड़ ने किया। इस अवसर पर सुरपुर के चारों भाजपा बूथ अध्यक्ष, पूर्व सरपंच माधु लाल जाट, सीमा जाट, सरपंच प्रतिनिधि रतन लाल जाट, जगदीश जाट ग्राम विकास अधिकारी रामेश्वर लाल जाट,तथा महादेव महंत 1008 रामलखन दास महाराज विशेष रूप से उपस्थित रहे।समापन समारोह में विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने विद्यालय में तीन नए कक्षों के निर्माण, अर्जुन नगर तक सड़क निर्माण तथा खिलाड़ियों के अभ्यास हेतु कबड्डी मैट उपलब्ध कराने की घोषणा की।समापन मैच का विधायक जीनगर और पूर्व विधायक बद्री लाल जाट ने उत्साहपूर्वक आनंद लिया। प्रतियोगिता में कदमाली ब्लॉक निंबाड़ा की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया।जबकि द्वितीय स्थान नापावली भदेसर ब्लॉक ने पाया। भालूंडी की टीम तीसरे और पीएम श्री कपासन की टीम चौथे स्थान पर रही। विजेता टीमों को ट्रॉफियां प्रदान की गईं।समापन समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और कार्यक्रम उत्साह व उमंग के साथ संपन्न हुआ। इसके साथ ही विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने शिलान्यास भी किया। इस प्रकार धुणी माता खुला बरामदा सार्वजनिक चबूतरा सम्मेलिया महादेव सामुदायिक शौचालय समलिया महादेव सामुदायिक भवन चामुंडा माता उनदायला सामुदायिक भवन सुरपुरी आदि का शिलान्यास भी किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक कुलदीप सिंह चोधरी शारीरिक शिक्षक नाना लाल जाट हरलाल जाट नारायण लाल जाट प्रदीप सिंह चारण रमेश सिंह गहलोत छोटू राम जाट भगवती लाल जाट आदि शारीरिक शिक्षकों ने कबड्डी प्रतियोगिता में सेवई दी हैं।प्रतियोगिता में बेस्ट रेडर प्रकाश बंजारा कदमाली,ऑलराउंडर जीवन कीर नपावली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरपुर के प्रथम स्थान रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कदमाली पंचायत समिति निंबाहेड़ा एवं उपविजेता नपावली पंचायत समिति भदेसर तीर्थ स्थान रहे।