588
views
views
वर्ष 2010 से शुरू होकर अब तक 50 हजार किमी से अधिक दौड़ चुके हैं पृथ्वीराज
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। आगामी रविवार 21 सितम्बर को उदयपुर में आयोजित वेदान्ता जिंक सिटी मैराथन में चित्तौड़गढ़ के पृथ्वीराज खटीक अपनी 46वीं मैराथन पूरी करेंगें।
पृथ्वीराज खटीक ने बताया कि रविवार 21 सितम्बर को प्रातः 5 बजे फिल्ड क्लब में आयोजित यह मैराथन 21 किमी की होगी। 51 मैराथन के अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहे उनकी यह 46वीं दौड़ होगी। इस मैराथन में पूरे देशभर से विभिन्न प्रतिभागी भाग लेंगे। 10 जुलाई 2010 से अपनी दौड़ चालू करने वाले पृथ्वीराज खटीक अपने जीवन में अब तक लगभग 50 हजार किमी से अधिक तक दौड़ चुके है। अपनी 51 मैराथन दौड़ के लक्ष्य को हासिल करने के लिए पृथ्वीराज आगामी आयोजित होने वाली टाटा मुम्बई, इन्दौर, जयपुर, भोपाल, दिल्ली की मैराथन की तैयारियों में लगे हुए हैं।