views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशन में बाल विवाह मुक्त राजस्थान अभियान के अंतर्गत जिले में ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर विभिन्न विभागों के सहयोग से जन-जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ओमप्रकाश तोषनीवाल के निर्देश पर चाइल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा अंजुमन पब्लिक माध्यमिक विद्यालय, गांधी नगर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई तथा उन्हें बताया गया कि बाल विवाह एक दंडनीय अपराध है। चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने विद्यार्थियों को समझाया कि यदि उन्हें कहीं बाल विवाह की जानकारी मिले तो वे तुरंत 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दें। साथ ही यह भी बताया गया कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाती है।
जागरूकता कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन काउंसलर करण जीनवाल, केस वर्कर इरफान शोरगर, विद्यालय के सदर मोहम्मद एहसान, प्रिंसिपल शकीलुद्दीन शेख, अध्यापिका शमीम सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।