views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। मेरा युवा भारत के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ 17 सितंबर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशन करेरी में मदर टेरेसा महिला मंडल की अध्यक्ष श्वेता सामर द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बाबूलाल बैरवा के साथ वाइस प्रिंसिपल भूपेंद्र रेगर उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाबूलाल गढ़वाल ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता श्रमदान, सौंदर्यीकरण एवं हर घंटे हर दिन श्रमदान अभियान चलाया जाएगा। यह पहल देश में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने स्वच्छता ही सेवा की प्रतिज्ञा ली। स्वच्छ, स्वस्थ एवं सतत भविष्य की दिशा में योगदान का संकल्प लिया। साथ ही, कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि विकसित भारत क्विज़ 2026, विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग (VBYLD) 2026 के तहत एक राष्ट्रव्यापी पहल है, जिसका उद्देश्य युवाओं को भारत के भविष्य निर्माण में सक्रिय रूप से जोड़ना है। यह क्विज़ देश के विभिन्न पहलुओं पर ज्ञान एवं विकसित भारत के प्रति दृष्टिकोण का परीक्षण करता है।