views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले में संचालित अनुदानित एवं गैर अनुदानित गौशाला संचालकों की बैठक जिला परिषद सभागार चित्तौड़गढ़ में संपन्न हुई।
बैठक में सर्वसम्मति से जिला गौ ग्राम सेवा संघ का गठन किया गया जिसमें श्री राम गौशाला एवं संस्कार आश्रम के अध्यक्ष पंडित राधेश्याम सुखवाल को संरक्षक, श्री गोपाल कृष्ण गौशाला समिति अनोपपुरा, कनेरा के पुष्कर कुमार शर्मा को अध्यक्ष, वात्सल्य सेवा संस्थान चितौड़गढ़ के पुष्कर नराणीया, रमणलाल सिसोदिया मंगलवाड, सत्यनारायण शर्मा गंगरार को उपाध्यक्ष, ब्राह्मणी माता गौशाला कपासन के रमेशचंद्र सोमानी को महामंत्री,महेंद्र जोशी चित्तौड़गढ़ को कोषाध्यक्ष,श्री राम गौशाला सिंहपुर के सुरेशचंद्र शर्मा एवं महेश शर्मा धनेत को कानूनी सलाहकार मनोनीत किया गया। शीघ्र ही कार्यकारिणी विस्तार करने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के अध्यक्ष कैलाशचंद्र मूंदड़ा, उमेश वैष्णव मुरोली, विशाल भादविया भादसोड़ा, राहुल बारेगामा, निर्मल बाघमार कपासन, भरत नामधर चित्तौड़गढ़, कपिल खटीक केली, अंकित अग्रवाल, विनोद मालीवाल, नंदकिशोर कच्छावा, रामेश्वर वैष्णव, नारायण जाट, भोपराज टांक फलवा, रमेशलाल डांगी, देवेंद्र कुमार, सुरेश पाटीदार, योगेश सहित जिले भर के गौशाला संचालक उपस्थित थे।