views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अग्रवंश संस्थापक महाराज अग्रसेन के 5149वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित सात दिवसीय भव्य आयोजन की श्रृंखला में 20 सितम्बर को स्वास्थ्य सेवाओं पर केंद्रित कार्यक्रम होंगे।
जन्मोत्सव समिति के संयोजक राकेश गुप्ता एवं पवन अग्रवाल ने बताया कि 20 सितम्बर को अग्रेसन भवन, अग्रेसन नगर में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे।
रक्तदान शिविर में अग्रवाल समाज के सदस्य भाग लेंगे, जबकि प्रसिद्ध चिकित्सकों की उपस्थित में आयोजित निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर से सर्व समाज के लोग लाभान्वित हो सकेंगे। समिति पदाधिकारियों ने बताया कि रक्तदान शिविर समाज में सेवा और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करेगा, वहीं निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर आमजन के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।