views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। बुधवार को चित्तौडगढ़ में भारतीय रिजर्व बैंक, जयपुर द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों से सम्बंधित मुद्दों पर टाउन हॉल बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक में महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक विकास अग्रवाल, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र राहुलदेव सिंह, बैंक ऑफ़ बडौदा क्षेत्रीय कार्यालय, भीलवाडा से उप क्षेत्रीय प्रबंधक अमित टुकडिया एवं विभिन्न बेंको के क्षेत्रीय प्रबंधक, अग्रणी जिला प्रबंधक परेस के. टांक, आरसेटी - चित्तौडगढ़ के निदेशक श्री अमित चौधरी मौजूद रहे ।
बैठक में बड़ोदा स्वरोजगार विकास संस्थान से प्रशिक्षित सफल उद्यमी पदमा रावत, अनिता कँवर, अमरी, खुशबु पराशर, रतन लाल आदि के द्वारा आरसेटी बाज़ार के अंतर्गत प्रदर्शनी लगायी गयी एवं आर सेटी के प्रशिक्षणार्थी इस बैठक के प्रतिभागी रहे।
बैठक में ब्यूटी पार्लर सफल उद्यमी सपना सरगरा व जूट प्रोडक्ट सफल उद्यमी पदमा रावत ने अपना अनुभव बताया किस प्रकार संस्थान से प्रशिक्षण लेने के बाद अपना व्यवसाय प्रारंभ किया व महीने के 25 से 30 हजार मासिक आमदनी कर रहे है ।