views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। तेरापंथ युवक परिषद रक्तदान में अपनें ही पिछले गिनिज बुक ऑफ वर्ल्डरिकार्ड 3.35 लाख को तोडकर इस बार रचेगी फिर नया इतिहास। ये विचार क्षेत्रीय सांसद सीपी जोशी ने अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा दिनॉंक 17 सितंबर 2025 बुधवार को मीरानगर स्थानक चित्तौड़गढ़ में आयोजित मेघा ब्लड डोनेशन ड्राइव रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते हुए कही। क्षेत्रिय विधायक चन्द्र भान सिंह आक्या ने कहा कि युवा शक्ति आज फिर नया इतिहास रचनें को उध्यत है।
कार्यक्रम में प्रधान देवेंद कंवर, जिलाध्यक्ष रतन गाडरी, भूमि विकास बैंक के चैयरमेन बद्रीलाल जाट, श्रवणसिंह राव रघु शर्मा अनिल ईनाणी, शैलेन्द्र झंवर, नवीन पटवारी, सागर सोनी गौरव त्यागी नरेन्द्र पोखरना और कार्यकर्ता समग्र जैन समाज की संस्था महावीर जैन मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र दोषी एटीबीएफ के संस्थापक सुनील ढीलीवाल, भारत विकास परिषद के रीजनल कन्वेनर कमल जैन, कोषाध्यक्ष राजेश खन्डेलवाल, माहेश्वरी समाज चितौड़गढ़ अध्यक्ष राकेश मंत्री, भीमराव अम्बेडकर ब्लड फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष मनोज बैरवा, जीतो के अध्यक्ष सोहनलाल पोखरना, महासचिव रोशनलाल लोढा, महवीर नवयुवक मंडल के अध्यक्ष निलेश पटवारी, मंत्री अभिषेक लोढा, मार्बल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अरविन्द ढीलीवाल, गुड्डु भाई, तेरापंथ सभा के गौतम पोखरना, अजीत ढीलिवाल, सुरेन्द्र डूंगरवाल, संजय श्रीश्रीमाल, राजेश भन्डारी, ज्ञानचन्द कावडिया, राकेश बाबेल, महावीर जैन महिला मंडल की अध्यक्षा कल्पना मेहता, ज्योति चन्डालिया, प्रियंका ढीलीवाल, तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा मंजू श्रीमाल, उमा सुराणा, सिंपल सिंघवी सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि और समाज के लोग मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि तेरापंथ युवक परिषद के सानिध्य में इस संस्था द्वारा 78 देशों में विशाल रक्तदान महोत्सव का आयोजन किया गया। तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष सौरभ ढीलीवाल ने बताया कि रक्तदान शिविर को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार तैयारियां की जा रही थी। जिला संयोजक तुषार सुराणा सहित अन्य पदाधिकारियों ने व्यक्तिगत सम्पर्क के साथ-साथ कई संस्थाओं और सामाजिक संगठनों के जरिये रक्तदान की अपील की थी। मंत्री मुदित जैन नें बताया कि युवक परिषद चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में चित्तौड़गढ़ में 290 राश्मी में 113 निम्बाहेडा में 101 बेगूं में 57 कपासन में 51 सॉंवलिया जी में 45 जिले मे कुल 657 यूनिट रक्तदान हुआ । उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर के दौरान कई दम्पत्तियों और महिलाओं ने जोड़े के साथ रक्तदान बड़े उत्साह से किया वहीं कई युवतियों ने पहली बार रक्तदान किया है। इसमें विशेष रूप से एक दिव्यांग व्यक्ति अभिषेक देवड़ा, जोड़े से (दंपतियों) पांच पति- पत्नियों द्वारा रक्तदान किया गया -अनु सुराणा - तुषार सुराणा, संचिता छाजेड़ - विजय छाजेड़,आदित्य नागौरी - सलोनी नागौरी, प्रियंका जैन-प्रतीक जैन, ऋतु सुराणा - सानू सुराणा और शिवराज मीणा ने मीणा समाज के 10 व्यक्तियों के साथ व चौथे स्तम्भ से अजय सिंह द्वारा रक्तदान किया, सुभाष शर्मा आजोलिया खेड़ा के द्वारा 27 व्यक्तियों का रक्तदान करवाया गया,
रक्तदान शिविर के दौरान विशिष्ठ सेवाएं राश्मी में तेरापंथ सभा के नेमीचन्द बाफना व उनकी टीम नें निम्बाहेडा में बाबूलाल जी सिंघवी व सभी की टीम नें कपासन में अरूण जी बाबेल व सभा की टीम नें बेगूं में संदीप जी डॉंगी व सभा की टीम नें सॉंवलिया जी में विपिन जी मॉंडोत व उनकी टीम में चित्तौड़गढ़ में युवक परिषद के पारस गोलेछा ऋीषी भन्डारी शानू सुराणा, उदित जैन, आयुष ढीलीवाल, वत्सल पितलिया, आशीष डांगी, करूण खाब्या चिराग ढीलीवाल, लोकेश सिंघवी, पीयूष कोठारी, भरत सिंघवी, अविनाश भानावत, अनिल सिंघवी एटीबीएफ के देव शर्मा सुरेंद्र टेलर, कैलाश सोनी, चन्द्रप्रकाश भावसार महिला विंग की अनामिका चौहान तारा पारिख तारा सहलोत श्वेता ढीलिवाल दिलखुश खेरोदिया निशिका ढीलीवाल आशा जैन आदि की महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान की
रक्तदान प्रातः 9ः30 से 4ः30 तक जारी रहा। रक्तदान शिविर के दौरान जिला कोषाधिकारी दिग्विजय झाला सहित अन्य अधिकारियों और वरिष्ठ नागरिकों ने भी रक्तदान किया।
श्री सांवलियाजी अस्पताल से बल्ड बैंक यूनिट टिम द्वारा सुबह से ही लगातार शिविर के समापन तक रक्तदान वीरों के आने तक अनवरत सेवाओं प्रदान की गई।
तेरापंथ युवक परिषद द्वारा कार्यक्रम को मानव सेवा स्वरूप शिविर को भव्य बनाने में पूरे शहर चित्तौड़गढ़ ओर सर्व समाज ने बढ़ चढकर अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने में भाग लिया। रक्तदाताओं के लिए, गर्म ताजा मलाईदार दूध कुल्हड़ में, फलाहार, फलों का ज्यूस, बिस्किट, ब्रेड, केले नाश्ता अनवरत चलता रहा।
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा बताया गया की आज देश के प्रधानमंत्री महोदय के जन्म दिवस के साथ ही विश्वकर्मा जयंती ओर पितृ पक्ष की इंद्रा एकादशी का योग भी है। सभी रक्तदाताओं में जोश, उत्साह देखने को मिला प्रफुल्लित मन से रक्तदान किया गया। साथ ही परिसर में रक्तदान दाताओं के लिए सेल्फी पॉइंट भी लगाए गए। जिन रक्तदान दाताओं ने ब्लड डोनेट किया उन्हें हाथों-हाथ सर्टिफिकेट प्रदान किये गए। कार्यक्रम का संचालन सुनील ढीलीवाल ने किया।